संवाददाता:जेएन द्विवेदी।
Road Safety Summer Camp -2024*
पुलिस अधीक्षक अगम जैन की अतुलनीय पहल पर जिला छतरपुर मे यातायात पुलिस द्वारा 07 दिवसीय यातायात समर कैंप का आयोजन *दिनांक 06 मई से 12 मई* तक यातायात थाना परिसर मे किया जा रहा है , इस समर कैंप का उद्देश युवा छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सडक सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थल (BLACK SPOTS) का अवलोकन , Traffic engineering , Traffic mangahment एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया जायेगा, इसके साथ ही यातायात नियमो का पालन करने प्रेरणाश्रोत MOVIES आदि दिखाई जावेगी , एवं यातायात जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे चित्रकला , निबंध, नाटक , आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा । समर कैंप एवं प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत किया जावेगा ।
इस सम्पूर्ण रोड सेफ्टी समर कैंप का उद्देश युवाओ को जीवन मे एक आर्दश नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन वनने का है।
पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैंन की जनमानस से अपील है कि अधिक से अधिक छात्र, छात्राये इस यातायात समर कैंप के प्रतिभागी वने और भविष्य मे एक नई सुरक्षित, सुसज्जित, सडक सस्कृति की धरोहर रखे।
*समर कैंप मे भाग लेने वाले इच्छुक छात्र , छात्राये 04 मई के दोपहर 12 बजे तक यातायात थाना परिसर मे अपना निःशुल्क रजिस्टेशन करा ले, या दिये गये मोबाईल न. 6263130722 पर सम्पर्क कर अपना रजिस्टेशन करा सकते है।