संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
मृतक का फाइल फोटो
*नगलातौर गाँव के युवक की मैनपुरी में हुई मौत*
जसवंतनगर। मैनपुरी जिले में अपनी ननिहाल से वापस लौटते समय नगला तौर गांव के युवक की बाइक में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर सवार मित्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया गया है कि नगला तौर के रहने वाले 27 वर्षीय गौरव पुत्र हरेंद्र सिंह तोमर जो रूद्रपुर उत्तराखंड में प्राइवेट नौकरी करता था। मृतक गौरव
वह बीती सांय अपने गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय लालू पुत्र छोटे तोमर को लेकर अपनी ननिहाल मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के पतारा तिराहा स्थित सिमरई गांव में गया था जहां से सुबह दोनों लोग बाइक से सवार होकर घर वापस लौट रहे थे घायल लालू
वह बीती सांय अपने गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय लालू पुत्र छोटे तोमर को लेकर अपनी ननिहाल मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के पतारा तिराहा स्थित सिमरई गांव में गया था जहां से सुबह दोनों लोग बाइक से सवार होकर घर वापस लौट रहे थे घायल लालू
जैसे ही करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतारा तिराहे पर पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे गौरव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका मित्र लालू गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार हेतु भिजवाया गया।
मृतक गौरव के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। इधर गांव में इकलौते बेटे गौरव की मौत की सूचना मिलने पर उसकी मां मकियानी देवी बेसुध हो गईं थीं। गांव में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई।
मृतक गौरव के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। इधर गांव में इकलौते बेटे गौरव की मौत की सूचना मिलने पर उसकी मां मकियानी देवी बेसुध हो गईं थीं। गांव में मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर फैल गई।