संवाददाता:एम.एस वर्मा (इटावा ब्यूरो चीफ व सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
कोल्ड मालिक डॉ0भुवनेश यादव को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस
जसवन्तनगर।क्षेत्र में मतदान से एक दिन पहले सियासी पारा बढ़ा हुआ है। सोमवार को दिन में पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परेशान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने यहां सपा के समर्थक को उठाने की कोशिश की पर उन्हें जनता ने कामयाब होने से रोक दिया और पुलिस खाली हाथ निकल गई।
लोकसभा चुनाव में कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। पुलिस कोल्ड स्टोरेज में पहुँची। कोल्ड स्टोरेज मालिक डॉ0 भुवनेश चन्द्र यादव अपने कोल्ड में किसानों के आलू की विक्री करा रहे थे उसी दौरान पुलिस की कई गाड़ियां दनदनाती हुईं पहुँची और कोल्ड स्टोरेज मालिक को गिरफ्तार करके ले जाने लगी इसी दौरान जो सैकड़ो किसान भाई आलू विक्री कर रहे थे उन लोगों के विरोध के चलते कोल्ड मालिक को गिरफ्तार नहीं कर पाए, जबकि कोल्ड स्टोरेज मालिक डॉ0 भुवनेश यादव राजनीतिक घराने से सम्बन्ध रखते हैं।पुलिस की इस कार्रवाई से खफा सपा नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश और उसकी बौखलाहट बताया है।भाजपा अपनी हार को देख कर बौखला रही है इसीलिए कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है।
इसकी भनक उनके समर्थकों लगी तो तमाम लोग जमा हो गए। जिससे पुलिस पीछे हटी। इसके साथ मीडिया पहुंचने पर पुलिस ने खाली हाथ निकलना मुनासिब समझा और सबकुछ छोड़कर पुलिस निकल गई।