संवाददाता :एमएस वर्मा (6397329270) ब्यूरो चीफ इटावा
मनोज कुमार जसवंतनगर(7409103606)
एक मई बीजेपी गई : अखिलेश यादव*
*बीजेपी को लगाएंगे हार का इंजेक्शन : शिवपाल सिंह यादव*
इटावा/ जसवंतनगर ।विधानसभा क्षेत्र के रायनगर में मुलायम सिंह इंटर कालेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
शिवपाल सिंह यादव ने हजारों सपा कार्यकर्ताओ को मंच से संबोधित किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, आज मजदूर दिवस है इसलिए मैं आज यही कहना चाहूंगा कि,1 मई बीजेपी गई, साथ ही कहा कि, आने वाले समय में यदि बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो सेना में अग्निवीर की भर्ती की तरह ही शिक्षा विभाग में शिक्षकवीर और पुलिस विभाग में पुलिसवीर की तीन तीन साल की नौकरी ही शेष रह जायेगी।उन्होंने मंच से पुलिस वालों से कहा कि, तीन साल की पुलिसवीर की नौकरी के बाद तुम सब हमारे साथ ही घूमना। उन्होंने कहा कि, विधान सभा में मुख्यमंत्री जी हमारे चाचा जी को देखकर घबरा जाते है। इसलिए उनके क्षेत्र में आकर घबराहट में प्रसाद को चूरन बोल गये अखिलेश यादव ने कहा कि,हम सत्ता में आए तो आटा के साथ डाटा भी मुफ्त देंगे और सभी किसानों के कर्ज भी माफ करेंगे।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंच से कहा कि,इस बार के लोकसभा चुनाव में हमारे क्षेत्र का मतदाता बीजेपी के ऐसा इंजेक्शन लगायेगा कि वे हमेशा याद रखेंगे।और उसकी चीख दिल्ली तक सुनाई पड़ेगी.उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी बहुत ही घटिया पार्टी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी कुछ दिन पूर्व हमारे जसवंत नगर में चुनावी सभा में आए थे तब उन्होंने कहा था कि, शिवपाल सिंह को समाजवादी पार्टी से अब तक सिर्फ चूरन ही मिला है तो अब आज में उनको बता देना चाहता हूं कि, मुझे विधायक से लेकर कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष से लेकर केबिनेट मंत्री इस समाजवादी पार्टी ने ही बनाया था ।
उन्होंने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि, मैं अपने एक पुराने चेले का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन अब वो हमारे साथ नही है तो इससे हमे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि, चूरन की बात करने वालों से कहना चाहूंगा कि इसी चूरन ने अच्छे अच्छों का हाजमा भी दुरस्त कर दिया है।
उन्होंने जसवंत नगर की जनता से अधिक से अधिक वोट की अपील की। इसी सभा में जसकरन कठेरिया ने सपा की सदस्य्ता ग्रहण कर सपा में आस्था व्यक्त की.
इस अवसर पर मंच पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित कई सपा नेता अशोक यादव ,अनीता यादव,सर्वेश शाक्य ,राघवेंद्र गौतम,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।