संवाददाता: प्रिंस सिंह
ए सी जी एम चतुर्थ सुशील कुमार श्रीवास्तव सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर बने सिविल कोर्ट भभुआ के प्रभारी सीजीएम
आज दिनांक 18 मई 2024 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के ए डी जे में प्रमोशन हो जाने एवं दानापुर अनुमंडल सिविल कोर्ट में ट्रांसफर हो जाने के कारण दिनांक 17 मई 2024को अपना प्रभार ए सी जी एम चतुर्थ सुशील कुमार श्रीवास्तव को दीया तथा सुशील कुमार श्रीवास्तव ने प्रभारी सीजेएम के रूप में काम का चालू किया ए सी जी एम प्रथम संदीप कुमार सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर का ए डी जे मे प्रमोशन होकर गोपालगंज सिविल कोर्ट में ट्रांसफर हो जाने के कारण दिनांक 17 मई 2024 को अपना प्रभार ए सी जी एम चतुर्थ सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रभार दिया गया , व्यवहार न्यायालय से आकर सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर में ए डी जे द्वितीय के पद पर दिनांक 17 मई सन 2024को प्रभार ग्रहण कर काम का चालू किया उधर सिविल कोर्ट किशनगंज से आकर ए सी जी एम सप्तम के पद पर सुमन सौरभ ने सिविल कोर्ट भभुआ में आकर प्रभार ग्रहण दिनांक 17 मई 2024को कामकाज चालू किया सुमन सौरभ किशनगंज सिविल कोर्ट में न्यायिक डंडा अधिकारी प्रथम श्रेणी थे