संवाददाता:जेएन द्विवेदी
ट्रैफिक इंटर्नशिप के चौथे दिन सम्मिलित प्रतिभागियों को दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र एवं ब्लैक स्पॉट से कराया गया अवगत
दुर्घटना होने के कारण जैसे टर्निंग पॉइंट, यू टर्न, एवं ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थान में भ्रमण कर बताए गए दुर्घटना से बचाव के उपाय।।*
*।।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के आयोजित इंटर्नशिप समर कैंप कार्यक्रम का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराना तथा एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।।*
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा एक सप्ताह के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में (डे बाय डे) एक दिन इनडोर प्रशिक्षण, दूसरे दिन आउटडोर कार्यक्रम- प्रयोगात्मक प्रशिक्षण हेतु योजना बनाई गई है।
आज दिनांक 09/05/2024 दिन गुरुवार को कार्यक्रम के चौथे दिन इनडोर इंटर्नशिप में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सड़क में होने वाली विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं जैसे ओवरटेकिंग, ओवरलोड से होने वाली दुर्घटनाएं, टर्निंग प्वाइंट एवं यू टर्न के कारण होने वाली दुर्घटनाएं, बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के कारण होने वाली दुर्घटनाएं, अनियंत्रित गति एवं गलत दिशा व लेन में ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उपाय बताए गए।
साथ ही आज रोड सेफ्टी समर कैंप के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत द्वारा जिले के ब्लैक स्पॉट यानी अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थान का भ्रमण कराया गया और छात्र-छात्राओं से ब्लैक स्पॉट स्थान तथा दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र के बारे में बताया गया। एवं इन ब्लैक स्पॉट व क्षेत्र में होने वाली दुर्घटना के कारण भी बताए गए। इसके साथ ही इन्हें प्रशिक्षण दिया गया किस तरीके से अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र के अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें और अपने परिजनों एवं करीबियों को दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक करें। दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने वाले उपाय पर विचार विमर्श किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही जिज्ञासा पूर्वक सवाल जवाब किए गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र एवं ब्लैक स्पॉट, अंधी मोड, टर्निंग प्वाइंट में भ्रमण कर दिखाते हुए मार्गो में लगे वार्निंग बोर्ड के बारे में भी बताया गया। भ्रमण दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, यातायात पुलिस स्टाफ एवं सम्मिलित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।।