संवाददाता:दयाशंकर यादव
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा जिला बलरामपुर रामानुजगंज का किए वार्षिक निरीक्षण*
🔹 *रक्षित केन्द्र बलरामपुर में ली गई परेड की सलामी। परेड का कराया गया मार्च पास्ट एवं स्कॉट ड्रिल*
🔹 *परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया*
🔹 *रक्षित केंद्र के वाहन शाखा,आर्म्स शाखा,स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक का किए निरीक्षण*
🔹 *पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के निराकरण हेतु दिए निर्देश*
🔹 *पुलिस लाईन बलरामपुर में संचालित फोर्स एकेडमी के जरिए तैयारी कर रहे युवाओं को आईजी द्वारा दिए गए टिप्स एवं वितरण किए बुक*
🔹 *पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण*
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 17.05.2024 को जिला बलरामपुर रामानुजगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में परेड कि सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया । परेड निरीक्षक दौरान आईजी महोदय द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया।परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान आईजी महोदय द्वारा किट परेड निरीक्षण किया गया जिसमें कर्मचारियों को उन्हें प्राप्त किट सामाग्रियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किए।
*रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी पर नाराजगी जताते हुए लगाए फटकार*
वार्षिक निरीक्षण दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि,रख रखाव एवं लाक बुक सहित उनके दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। जिसके दौरान रिकॉर्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र रिकॉर्ड संधारित करने हेतु रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए।
*आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा एवं पुलिस यूनिट बैंक , कैंटीन का निरीक्षण*
रक्षित केंद्र के स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण हेतु निर्देश दिए एवं अन्य उपयोगी उपकरणों को समय समय पर मरम्मत कराने एवं मेंटेन रखने हेतु निर्देश दिए। साथ ही आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई व मेंटेन रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। रक्षित केंद्र में जवानों के वेल फेयर हेतु संचालित कैंटीन, पुलिस यूनिट बैंक द्वारा अधिकारी/कर्मचारीयों को आवश्यकतानुसार समय समय पर लाभ पहुंचाने के संबंध में रक्षित निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए।
*दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या*
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व मे रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याएं सुनी गई। जिस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा दरबार में अपने प्रमोशन, स्थानांतरण जैसे अपनी समस्याओं को पेश किया। उनके समस्या का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। दरबार के दौरान रेंज आईजी द्वारा अपने उदबोधन में भारतीय संसद द्वारा पारित 1 जुलाई 2024 से भारत सरकार द्वारा नये कानून भारतीय दण्ड संहिता में संशोधन नवीन भारतीय न्याय व्यवस्था और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के नियमों के बारे में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों बीच जानकारी दी दिए साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारे राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को नए कानून के जानकारी व सिखलाई हेतु वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यशाला कराया जाना है।
*पुलिस लाईन बलरामपुर में संचालित फोर्स एकेडमी के युवाओं आईजी द्वारा तैयारी हेतु दिए गए टिप्स एवं वितरण किए बुक*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एवं रक्षित निरीक्षक बलरामपुर विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु पुलिस लाईन बलरामपुर में निः शुल्क संचालित फोर्स एकेडमी के द्वारा युवाओं को फिजिकल तैयारी एवं कक्षाएं संचालित कर हर संभव मदद करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिए जा रहे हैं। फोर्स एकेडमी के युवाओं से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा अपने उद्बोधन में बोले कि पुलिस विभाग में आरक्षक प्रथम स्तंभ होता है जो बहुत सारी कठनाइयों का सामना करते हुए जनता के बीच हमेशा सम्पर्क में रह कर लोगो की सुरक्षा प्रदान करता है। पुलिस लाईन में फोर्स एकेडमी के जरिए तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा आईजी महोदय से भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पूछे गए सवालों का बहुत ही विनम्रता से उनके सवालों का उतर देते हुए बोले कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी युवा यहां के सिखलाए गए गुर को लगन व मेहनत अर्जित कर राज्य में होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में अधिक से अधिक नवजवान सफल हो। इसके अलावा उन्होंने फोर्स एकेडमी के सभी युवाओं को तैयारी में उपयोगिता होने वाले किताब को वितरण किए।
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण*
रक्षित केंद्र बलरामपुर का निरीक्षण उपरांत रेंज आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का बारीकी से भ्रमण करते हुए कार्यों का बारीकी से किए निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के शाखाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी किए गए पत्रों का त्वरित निराकरण करने हेतु मुख्य लिपिक को निर्देश दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर निमेश कुमार बरैया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्स सैलेंद्र ठाकुर, एसडीओपी आजाक राजेंद्र खूटे,एसडीओपी कुसमी एमानुएल लकड़ा,रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं आईजी स्टेनो पुस्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहें।