संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदे,6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7509103606
जसवंतनगर।विद्युत उपखंड कार्यालय पर जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के तत्वाधान में राहगीरों और बिजली दफ्तर में आने बाले किसानों और कर्मचारियों के लिए भीषण गर्मी में निशुल्क शीतल प्याऊ की व्यवस्था की गयी।जिसका उद्धघाटन विद्युत उपखंड अधिकारी ऐके सिंह ने फीता काट कर किया।भीषण गर्मी में समिति के इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए एसडीओ एके सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है विन जल के सब शून्य,जो चीज इतनी अमूल्य है उसको हम व्यर्थ में बर्बाद न करें।जल और ऑक्सीजन प्रकृति हमको फ्री में दे रही है,इसी फ्री के चक़्कर में हम इसका लगातार दोहन कर रहे है. बदले में हम प्रकृति को क्या दे रहे है।इसलिए हम आज इस मोके पर प्रतिज्ञा लें वर्षा ऋतु में हम सभी दो पेड़ अवश्य ही लगाएंगे और जो छत का पानी है उसको हम हर कीमत में जमीन के अंदर पहुंचाएंगे,तभी हमारा कल सुरक्षित होगा।
ध्रुवेशकुमार कुमार ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में आप लोगों से आग्रह है कि अपने घरों की बालकनीयों और छतो और घर के वाहर,पशु पक्षियों के लिए पानी अवश्य ही रखें जिससे इनको पानी मिल सके और आप पुण्य के भागी बनें.
इस अवसर पर जेई कौशल किशोर पांडे व जितेंद्र कुमार के अलावा बिजली कर्मचारी,समिति के ध्रुवेश तोमर,संजय, सुल्तान सिंह, चंदन, देवेंद्र राना, डॉ जितेंद्र यादव, रवि यादव,हरिओम शर्मा,कपिल यादव,अशोक कुमार, रमेशचंद्र, रज्जन बाबू,श्रीमती संजू,राधा देवी, मुन्नालाल धर्म प्रकाश,संतोष, माधूरी यादव, महेशपाल आदि उपस्थित रहे।