संवाददाता:एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
इटावा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा का वार्षिक चुनाव एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन योगेन्द्र किशोर तिवारी, सदस्य शांती स्वरूप पाठक, प्रेम शंकर शर्मा, रविन्द्र सिंह दुबे रमाशंकर चौधरी के समक्ष कल तक बिके 57 नामांकन पत्रों में आज विभिन्न-विभिन्नद पदों पर 25 अधिवक्ताओं ने अपना-अपना नामांकन पत्र अपने-अपने समर्थकों के साथ पेश किया।
एल्डर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस को दी जानकारी में बताया कि, अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार त्रिपाठी ने एल्डर्स कमेटी के सामने नामांकन अपने समर्थकों के साथ पेश किया और उसके तुरंत बाद पूर्व डी.बी.ए. अध्यक्ष अनिल कुमार गौर ने अपने समर्थकों के साथ धूमधाम से पर्चा भरा।
इसके बाद महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशी लक्ष्मीशंकर यादव, राघवेन्द्र शर्मा, बृजेन्द्र बहादुर राजपूत ने पर्चा भरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह चौहान, मध्यम उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार सिंह संयुक्त मंत्री पर सुभाष चन्द्र अनिल कुमार शाक्य, गौतम मिश्रा के अलावा वरिष्ठ सदस्य पर 4 लोगों ने कनिष्ठ सदस्य पर पर 10 पर्चा भरे गये हैं।
कल यानी आज पर्चा भरने का आखिरी दिन है कल ज्यादा गहमा गहमी रहेगी जिसमे 32 लोगों को अभी और नामांकन करना है सबसे बड़ी बात यह रही कोषाध्यक्ष पद पर अभी तक कोई भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया है। सम्भवता कल कोषाध्यक्ष पद पर कई प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कल यानी आज अधिवक्ताओं के द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने के कारण पहले से ही दो दिन की हड़ताल न्याय पालिका में पहुंचा दी गई है।