Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना।

 संवाददाता: सुनील गुप्ता


फतेहपुर जिले में समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें आज एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया है

शहर के बिन्दकी बस स्टाप के पास स्थित मुस्लिम इंटर कालेज मैदान पर आयोजित की गई इस जनसभा को सम्बोधित किया

इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार नें देश के करोड़ो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उनका कहना था कि परीक्षाओं के पेपर लीक नहीं हुए है बल्कि नौकरी न देनी पड़े इसके लिए पेपर लीक करवाए जा रहे है उन्होंने कहा आज देश और प्रदेश में परीक्षार्थी नाराज है अगर उनके उनके माँ बाप भी नाराज इस तरीके से हर परिवार में भाजपा से तीन लोग नाराज है उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों की भी नौकरी आधी कर दी गई है इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजना बन्द होगी उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन देने के नाम पर आप लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है जो राशन बांटा जा रहा है उसमे किसी भी प्रकार का पौषटिक तत्व नहीं शामिल है


*मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान पर अखिलेश का पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जितने गुंडे माफिया सब भारतीय जनता पार्टी में है और भारतीय जनता पार्टी उन्हें संरक्षण दे रही है, भारतीय जनता पार्टी उनसे रात दिन काम लेना चाह रही है, कोई भी अपराधी छोटा बड़ा ऐसा नही बचा जिसे पार्टी ने सदस्य्ता न दिला दी 


*जिले में 17 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर बोला तीखा हमला, कहा प्रधानमंत्री की सारी बाते झूठी निकली, चार चरणों मे भारतीय जनता पार्टी चारो खाने चित्त हो चुकी है, अशुओ से नदी में पानी से उफान आ गया है और खतरे के घंटी कब ऊपर जा रहा है

*चार चरणों में मतदान का रुझान बताकर कहा कि यूपी में 79 सीटो में गठबंधन सीट जीत रही है खाली कियूटो में लड़ाई है बस


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe