Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही:साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में समर कैंप,खेल प्रशिक्षण शिविर,वृक्षारोपण, खाद-बीज भंडारण एवं वितरण आदि के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश।

 संवाददाता: सूरज यादव



गौरेला पेंड्रा मरवाही,21 मई 2024/साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों के लिए जिले में आयोजित हो रहे समर कैंप एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरो में ग्रामीण-शहरी सभी स्तर के अधिक से अधिक स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने वर्षा ऋतु में सघन वृक्षारोपण की तैयारी के तहत विभिन्न विभागो को वृक्षारोपण का प्रस्ताव परियोजना निदेशक डीआरडीए को देने के निर्देश दिए।इसी तरह खरीफ वर्ष 2024 में कृषि आदान उर्वरक एवं बीज के भंडारण तथा अग्रिम उठाव के संबंध में उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने जन समस्याओं एवं जन शिकायतों के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे,परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर,संयुक्त कलेक्टर आनंदरूप तिवारी एवं प्रिया गोयल,एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक,एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिर, डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक,सीएमएचओ डॉ.आई नागेशवर राव,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला,जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe