Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर/मप्र:कोतवाली पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर की सख्त कार्यवाही।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी

बिना नंबर की वेरना कार, 1 नग मोबाइल, ₹ 22300 की नगद राशि सहित करीबन साढ़े 16 लाख की संपत्ति की जप्त।।*

दिनाँक 13.05.2024 की रात्रि गस्त के दौरान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि परवारी मोहल्ला छतरपुर में कुछ व्यक्ति एक कार में मोबाइल से आईपीएल टीमो पर क्रिकेट मैच का हार जीत का दाव लगाकर अपने अपने मोबाइलो से सट्टा खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कूजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम परवारी मोहल्ला पहुंचे। मुखबिर के बताये हुये स्थान पर जाकर देखा। खड़ी बिना नंबर की काले रंग की ह्यूण्डई वेरना कार में बैठा एक व्यक्ति दूसरी तरफ के गेट खोलकर भाग गया। घेराबंदी कर बैठे व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पता पूँछने पर अपना नाम 

* गोलू प्रजापति पिता नानु प्रजापति उम्र 19 साल निवासी एमएलबी कॉलेज के पास बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर, 

एवं साथ में सट्टा खेलते हुए भागने वाले व्यक्ति का नाम

* सुरेश रैकवार निवासी बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर बताया।

तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाया गया । 

*जप्त सामग्री*

आरोपी के कब्जे से 

* 22 हजार 300 रुपये नगद, 

* 1 एंड्राइड मोबाइल 

* एक ह्युंडाई कम्पनी की वेरना कार कीमती करीबन 16 लाख रुपये 

* सट्टेबाजी के 10 लाख 26 हज़ार 300 रुपये का हिसाब किताब वाला एक रजिस्टर

कुल मसरुका करीब साढ़े 16 लाख रुपए रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। कार से भागे हुऎ आरोपी एवं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया। फरार आरोपी सहित अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।।

उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, सहायक उप निरीक्षक दारा सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अवधेश चतुर्वेदी एवं आरक्षक उमेश, सौरभ एवं भूपेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe