संवाददाता:एम.एस वर्मा( इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर(7409103606)
मृतक की फ़ाइल फोटो
जसवंतनगर: ग्राम धरवार के पास मौजा झबरापूरा में बिजली लाइन सुधार करते समय खंबे पर चढ़े एक लाइनमैन को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
बलरई क्षेत्र के ग्राम दोदुआ गोपालपुर निवासी 52 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र श्रीपाल विद्युत विभाग में आउटसोर्सिंग पर लाइनमैन पद पर कार्यरत है। वह शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम धरवार के मौजा झबरापुरा में स्थित ब्रजेंद्र कुमार के ट्यूबवेल पर खिंची खराब हुई लाइन को सुधारने के लिए गया था। बताया गया है कि पूरन ने उक्त लाइन को बंद करा दिया था उसके बाद वह पोल पर चढ़ गया जिससे उसे करेंट लगा और लाइन से चिपक कर झुलस गया।
और लठ्ठे से नीचे गिर गया.आनन फानन में उसे गम्भीर झुलसे हुए हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत उसके अन्य साथी विद्युत विभाग के कर्मियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को मना कर दिया। और शब को बिजली दफ्तर में रख लिया.
सूचना पर पहुंचे एसडीओ एके सिंह ने बताया है कि घटना दुखद है। वह विभाग द्वारा 5 से 7 लाख का मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास करेंगे। घटना कैसे घटी इस मामले में उन्होंने बताया है कि ये जांच का विषय है। हो सकता है कि जिस पोल पर मृतक चढ़ा हुआ था उस फीडर की सप्लाई बंद नहीं थी। दूसरे फीडर की सप्लाई बंद करा दी हो। या सप्लाई अन्य फीडर से जुड़ी हो। इस की जांच करवाई जाएगी।जाँच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यबाही की जायेगी.पुलिस ने समझा बुझा कर परिजनों को पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए राजी कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. बाइट मृतक के पुत्र की