संवाददाता:सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य शासन के आदेशानुसार शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में समर कैम्प का आयोजन 20 मई से किया जा रहा है। समर कैम्प के 6वें दिवस संगीत की शिक्षा देने के लिए लोहारी ग्राम से वरिष्ठ शिक्षक रामकृष्ण जोगी के द्वारा बच्चों को सरगम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।कन्या शाला मरवाही के नोडल लालजी उन्टेन के जोगी जी के इस मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किये।आगामी दिनों में इसी प्रकार बच्चों को सिखाने के लिए आग्रह किया गया।साथ ही आज बच्चों को दिए गए शीर्षक पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा गया,जिसमें बच्चों ने भारत में बहने वाली नदियों के बारे में अपनी जानकारी साझा किये।इस कैम्प में प्रशिक्षक गुलफ्शा शमीम व्याख्याता,हर नारायण साहू शिक्षक, संतोष प्रजापति शिक्षक,रानू मिश्रा सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।