Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर:छतरपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता हेतु चलाई जा रही है एक विशेष पहल।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी



ट्रैफिक इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को पुलिस के साथ कार्य कर यातायात नियमों से किया जा रहा है जागरूक!!*

दिनांक 6 मई से एक सप्ताह तक इंटर्नशिप कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता हेतु किया पंजीकरण!!*

पुलिस अधीक्षक अगम जैन की अतुलनीय पहल पर जिला छतरपुर मे यातायात पुलिस द्वारा 07 दिवसीय यातायात समर कैंप ट्रैफिक इंटर्नशिप का आयोजन दिनांक 06 मई से 12 मई एक सप्ताह का किया जा रहा है।


इस समर कैंप का उद्देश्य युवा, छात्र छात्राओ को एक सुसज्जित , सुरक्षित सड़क सस्कृति की परंपरा से अवगत कराना , छात्र छात्राओं को ट्राफिक नियमो की जानकारी , अति दुर्घटना वाले स्थान का अवलोकन , यातायात पुलिस संबंधी उपकरणों की जानकारी, सिग्नल एवं संकेत की जानकारी, यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत करते हुए प्रशिक्षण करवाया जाएगा।


इसके साथ ही यातायात नियमो का पालन करने प्रेरणाश्रोत चलचित्र, प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु प्रेरित किया जाएगा। एवं यातायात जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे चित्रकला , निबंध, नाटक , आदि कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत किया जावेगा।।

इस सम्पूर्ण रोड सेफ्टी समर कैंप इंटर्नशिप अभियान का उद्देश युवाओ को जीवन मे एक आदर्श नागरिक एवं सजग, रोड सेफ्टी प्रोत्साहक और गुड सेमेरेटन बनाने का है।।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के इंटर्नशिप कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 100 से अधिक छात्र-छात्रा स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन करवाते हुए प्रतिभागी वने।।

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं यातायात जागरूकता हेतु आयोजित इंटर्नशिप साप्ताहिक कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के द्वारा दिनांक 6 मई 2024 को शुभारंभ किया जाना है!!



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe