संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270)
मनोज कुमार जसवंतनगर (7409103606)
थाना सैफई पुलिस से की गई शिकायत, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना देने के बाद भी 300 मीटर दूर नही जा सकी पुलिस
सैफई (इटावा):थाना सैफई से महज 300 मीटर दूर खोले गए जसवंत नगर रोड पर भारतीय जनता पार्टी के मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के चुनाव कार्यालय पर अराजकतत्वों ने रात को कार्यालय में लगी होर्डिंग को फाड़ दिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा फाड़ कर ले गए वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के मैनपुरी लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह का होर्डिंग भी फाड़ दिया।
भारतीय जनता पार्टी सैफई के कार्यालय प्रभारी अवनीश कुमार जाटव ने बताया कि मैं नगला सुभान की पोलिंग से शाम को कार्यालय पर आया था और रात को 9 बजे कार्यालय बंद करके अपने घर चला गया सुबह जब मैं कार्यालय में रखा हुआ
सामान टेंट हाउस पर पहुंचने के लिए आया तो देखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा कुछ अराजकतत्वों द्वारा फाड़कर गायब कर दिया गया था।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मैनपुरी लोकसभा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का भी होर्डिंग भी फाड दिया। अवनीश जाटव ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित शिकायत थाना सैफई में दी गई लेकिन थाने से किसी अधिकारी ने आकर जांच करना भी मुनासिब नही समझा।