संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवंतनगर: ब्लाक क्षेत्र की पंचायत जगसौरा के ग्राम नगला घनु निवासी शिवानी ने बताया कि पिता की संपत्ति विरासत में मिली है। पीड़िता का आरोप है कि भूमि संख्या 109 में 25/80 वर्गफीट का एक प्लाट है। जिस पर पीड़िता शिवानी के चाचा कब्जा कर निर्माण कार्य करने लगे। जिसका विरोध किया तो चाचा व चाची व चचेरे भाइयो ने उसके साथ मारपीट की गालियां देते हुए भगा दिया और कहा कि यदि प्लाट पर आए तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने जसवंतनगर एसडीएम कुमार सत्यम जीत से शिकायत की है। तहरीर लेकर उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को उक्त सम्बन्ध में जांच के आदेश दिए हैं