संवाददाता:एम.एस वर्मा ( इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश 6397329270 )
मनोज कुमार जसवंतनगर (7509103606)
(फ़ाइल फोटो)
"15 दिन पहले ही अपने गाँव छुट्टियों को मनाने के लिए परिजनों के साथ आया था"
*किशोर के पिता हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में नॉकरी करते थे*
जसवन्तनगर। बुधवार को नहाने के दौरान एक किशोर भोगनीपुर गंग नहर में डूब गया। हालांकि अब तक किशोर का शव बरामद नहीं हो पाया है। घटना राजपुर गाँव के समीप से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर की है। अब तक किशोर का शव बरामद नहीं हो पाया है।
लापता किशोर 17 वर्षीय सौरभ कुमार हनुमन्त खेड़ा के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ गुल्ले का बेटा था। वह बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ भोगनीपुर गंग नहर में नहाने गया था। उसी दौरान वह नहर के गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के टीम को दी गई,मौके पर भीड़ जमा हो गई और आसपास के रहनेवाले लोग परिजनो के साथ नहर में खोजवींन करने में जुट गए।
विवरण के अनुसार बुधवार को दोपहर में लगभग12बजे दोस्तों के साथ भोगनीपुर गंग नहर में नहाने गया किशोर गहरे पानी में डूब गया। यह देख उसके साथी दहशत में आ गए। और युव
चीख पुकार करने लगे चीख पुकार सुनकर पास ही राजपुर गाँव में एकत्रित बैठ कर बातचीत रहे लोग युवक को बचाने के लिये नहर में किशोर को ढूढने के लिए कूद गए हृदय विदारक घटना से स्वजन बेहाल थे।
थाना क्षेत्र के गांव हनुमंत खेड़ा के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ गुल्ले का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ अपने 5-6 दोस्तों के साथ गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर राजपुर गांव के किनारे से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर में नहाने के लिए आया हुआ था राजपुर गांव के पास स्थित नहर पुल से सौरभ ने मौत की छलाँग लगाई और गहरे पानी में डूबता चला गया और बहाव में गुम हो गया।
उसे डूबता देखकर दहशत के मारे दोस्त चीखने चिल्लाने लगे तो उनकी चिल्लाहट सुन आस पास मौजूद राजपुर गाँव के किसान और युवा तेजी से मौके पर पहुँचे और कुछ युवा उसको खोजने के लिए तेज बहाव के पानी में कूद गए और सौरभ को खोजने लगे जैसे ही इसकी सूचना फोन द्वारा एसएसपी ऑफिस को मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस के कुछ कांस्टेबल पहुँचे और परिजनों के साथ खोजबीन कराने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक किशोर सौरभ नहीं मिला उसकी खोजबीन नहर में जारी थी।मौके पर पहुँची माँ सपना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।डूबा हुए किशोर के बडा भाई आशीष कुमार है ये अपने परिवार के साथ हरियाणा राज्य के फ़रीदाबाद जिले में रहते थे वहीं पर रहकर पढ़ाई कर रहा था पन्द्रह दिन पहले ही अपने परिवार के साथ अपने गाँव में घूमने के लिए आया हुआ था आज परिवार सहित सभी लोग वापस फरीदाबाद जा रहे थे उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
*बॉक्स* लगभग चार घंटे बाद किशोर को मृत अवस्था में ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोर युवकों ने डूबने वाली जगह से लगभग 500मीटर आगे गढ्ढे में मिट्टी में दबा हुआ खोज निकाला।