संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय में दिनांक 06.06.2024 को होने वाले मोटर वाहन दुर्घटना से संबधित वादों का निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु आज दिनांक 15.05.2024 को एक बैठक की गई
जिसमें, व्यवहार न्यायालय बोकारो के जिला न्यायाधीश प्रथम, जिला न्यायाधीश द्वितीय, विभिन्न बीमा कम्पनियों के अधिवक्ता श्री ऐ० के० पाल, श्री डी० केट मिश्रा श्री राजेश कुमार चौधरी श्री कामेश्वर पाण्डेय, श्री ऐ० के० सिंह, श्री विकास तापरिया, श्री सजीव ओझा, इत्यादि उपस्थित रहे, विडियों कॉचतसिंग के माध्यम से बीमा कम्पनियों के लीगल हेड भी उपस्थित रहे।
बेकारों न्याय मंडल तेनुघाट को मिलाकर कुल 690 मोटर वाहन दुर्घटना दादा से संबंधित बाद लंबित है, जिसमें से 20% वादों का निस्तारण का लक्ष्य माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव गहोदय जिला विधिक प्राधिकार, बोकारो श्री अनुज कुमार न०.II ने बताया कि आगामी विशेष लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण करने हेतु निर्णय लिया गया।