संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
जसवंतनगर: सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्र अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार के देख रेख में विशेष कैंप का आयोजन किया गया, ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की जा सके। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। इसी को लेकर प्रत्येक माह की 1,9, 16 और 24 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
साथ ही गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड, आयरन फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। केंद्र अधीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था के दौरान चार प्रसव पूर्व जांच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है। अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। इस दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है एवं इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है। मौके पर डॉ. बीरेंद्र सिंह, डॉ. विकास अग्निहोत्री समेत सीएचसी में महिला विशेषज्ञ डाक्टर्स व अन्य कर्मी मौजूद थे।