संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार(7409103606)
इटावा, जसवंन्त नगर
जसवंतनगर में इस समय तक लगभग 13% तक मतदान हो चुका है. कहीं से किसी भी प्रकार से मतदान को प्रभावित करने क़ी सूचना प्राप्त नहीं ही है.
हाँ निलोई मौजा के ग्राम प्रतापपुरा में वोटो के काटे जाने और ईवीएम मशीन में खरावी क़ी सूचना जरूर प्राप्त हुई है.
हमारे जिला संबाद दाता श्री मेघ सिंह वर्मा ने, तुरंत ही संज्ञान लिया और जसवंतनगर के संबाद दाता मनोज कुमार को लेकर गाँब प्रताप पुरा पहुँचे. वहाँ पर उपस्थित लोगों से वोट डालने में आ रहीं असुबिधा के वारे में जानकारी ली.
लोगों ने जो कुछ भी बताया
आप भी सुनिए.