Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

देश भर की top न्यूज़,जानिए




Top News

1. देश के राजनीति में आज एक नया मोड़ लाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी उन्होंने चुनाव में प्रचार करने के ग्राउंड पर केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमाना दी है इसके दौरान कोर्ट ने कई प्रतिबंध भी केजरीवाल पर लगाए हैं


2. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।' उन्होंने कहा, 'आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं।'


3. दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग और आपराधिक धमकी के 354 और 354 A के तहत् आरोप तय करने का आदेश दिया।


4. भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र फायदे वाला रहा। बाजार के ज्यादा बड़े इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 260 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 72,664 अंक और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 22,055 अंक पर बंद हुआ। 


5. हमास ने इजरायल और गाजा पट्टी के सुदूर दक्षिण के बीच केरेम शालोम सीमा पर फिर से हमला किया, जो रविवार के बाद से इस तरह का चौथा हमला है। अल कासिम ब्रिगेड ने टेलीग्राम मैसेजिंग सर्विस पर कहा, ''शुक्रवार के हमले में मोर्टार का इस्तेमाल किया गया।'' इजरायल के क्षेत्रों में सरकारी गतिविधियों का समन्वय (सीओजीएटी) संगठन ने एक्स मैसेजिंग सर्विस पर पोस्ट किया, ''हमास ने गाजा पट्टी के केरेम शालोम सीमा पर गोलीबारी की, जो मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मुख्य मार्ग था।'


6. IPL 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस ने 35 रन से हरा दिया है। गुजरात की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने सेंचुरी लगाई। 


7. 100 वर्षों के बाद आज गजकेसरी राजयोग में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया, अक्षय तृतीया के मुहूर्त में सोने-चांदी महंगे होने के बावजूद भी इस दिन खूब बिक्री हुई कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, बर्तन सहित सभी क्षेत्रों में जमकर खरीदी सोने के दाम में 1084 रुपए की वृद्धि, 72722 पहुंचा सोना


8. PM नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भाजपा के पास पिछले 10 वर्षों के दौरान देश में कई समस्याओं समस्‍याओं के समाधान का ट्रैक रिकॉर्ड है। दूसरी ओर कांग्रेस के पास पिछले कार्यकाल के दौरान विरासत की राजनीति और भ्रष्टाचार का ट्रैक रिकॉर्ड है।


9. तेल विपणन कंपनियों का वित्त वर्ष 2023-24 में संयुक्त लाभ 86,000 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष से 25 गुना अधिक है। पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, HPCL ने पिछले वर्ष 6,980 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वर्ष 2023-24 में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ प्राप्त किया


10. दिल्ली में अचानक मौसम बदला तेज हवाओं चलने और छुटपुट बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ी वहीं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 11 से 13 मई के बीच बरसात की चेतावनी दी गई है



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe