Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रूखाबाद:जिलाधिकारी डॉ वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी एम डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक।

 संवाददाता:वाहिद हुसैन 9839068265

21.06.24

 जिलाधिकारी डॉ वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सी एम डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में विभिन्न विभागों की 80 योजनाओं की समीक्षा की गई, बैठक में विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक शासन से कोई लक्ष्य आवंटित नही हुआ है, जिलाधिकारी द्वारा पी एम आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अपात्र लोगो से रिकवरी करने व उनके चयन के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये,मनरेगा में 20500 कार्डधारकों को कार्य आवंटित कर दिया गया है


जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य की गुडवत्ता में सुधार लाया जाये व कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाये, बी एस ए को निर्देशित किया कि 28 जून को स्कूलों के खुलने पर बच्चों के स्वागत के लिये जिलास्तरीय अधिकारी लगाये जाये ,विधुत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे 26 प्रतिशत लाइनलॉस हो रहा है जिलाधिकारी द्वारा लाइनलॉस को कम करने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe