संवाददाता:जेएन द्विवेदी
*दुर्घटना प्रभावी प्रतिबंधित सवारी वाले लोडर, ट्रैक्टर,एवं अतिरिक्त सवारी वाले ऑटोरिक्शा के विरुद्ध सख्ती से की जा रही कार्यवाही!!*
*आज जिले के पृथक पृथक मार्गो में 14 ऑटो वाहनों, ट्रैक्टर पर की गई कार्यवाही!!*
*शराब पीकर वाहन चलाने वाले, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी एवं बॉडी से बाहर माल ढोने वाले वाहनों को जप्त कर की जा रही है निरंतर कार्यवाही!!*
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने सभी थाना प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं में कमी हेतु दुर्घटना को अंजाम देने वाले प्रतिबंधित सवारी वाले भार वाहक एवं ट्रैक्टर के साथ-साथ अतिरिक्त सवारी वाले ऑटो, रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है!!*इसी क्रम में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में थाना यातायात पुलिस द्वारा स्टंट बाज, नशा कर वाहन चलाने वालों, खतरे के संकेत को प्रदर्शित ना कर सरिया, अल्युमिनियम जैसी निर्माण सामग्री व अन्य दुर्घटना संबंधित सामान ढोने वाले लोडर वाहनों पर कार्यवाही की निरंतर की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिबंधित सवारी वाले लोडर एवं ट्रैक्टर ट्रॉली तथा अतिरिक्त सवारी वाले ऑटो, रिक्शा वाहनों पर भी कार्यवाही की जा रही है।
आज जिले के प्रत्येक पृथक मार्गो में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी होकर दुर्घटना को अंजाम देने वाले 14 ऑटो चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 5600 रुपये समन शुल्क शासकीय कोष में जमा किए गए।
चालानी कार्यवाही करने उपरांत वाहन चालक एवं व्यावसायिक वाहन स्वामी को पुनः ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही हेतु भी चेतावनी दी गई।
इसके साथ यातायात पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस एवं लोडर वाहन तथा निजी वाहन चालकों को ब्रेथ एनालायजर के माध्यम से चेक किया जा रहा है।
माह जून के विगत सप्ताह में दुर्घटना को अंजाम देने वाले 186 निजी व व्यावसायिक वाहन के विरुद्ध कार्यवाही कर 68800 रुपये, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी वाले 32 ऑटो पर चालानी कार्यवाही 7400, बिना हेलमेट वाले 123 दो पहिया वाहन पर चालानी कार्यवाही कर 36900 तथा 19 चार पहिया वाहन के चालक जो सीट बेल्ट धारण नहीं किए थे उन पर चालानी कार्यवाही कर 9500 रुपये समन शुल्क वसूला गया। 6 वाहन चालकों के विरुद्ध अल्कोहल की पुष्टि पाए जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। दुर्घटना प्रभावी वाहन का संचालन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर चालानी कार्यवाही जारी है।।