संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
पुलिस भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के 15,000/- के इनामिया वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने बलिया से पकड़ा.
19 फरवरी को हुई थी परीक्षा
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बढपुरा पुलिस ने 09.06.24 को थाना बढपुरा पुलिस टीम मु0अ0स0 10/2024 से वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जनपद बलिया मे भ्रमणशील थी ।
इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना के आधार पर इनामिया अभियुक्त मनोज कुमार महतो बलिया थाना नरही क्षेत्रान्तर्गत भरौली कस्बा मे मुख्य चौराहे पर कही जाने की फिराक मे खडा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बढपुरा पुलिस टीम ने 15000 के इनामिया वांछित मनोज पुत्र रंग लाल महतो को थाना नरही कस्बा भरौली इंटर कालेज से दबोच लिया
गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 मोबाइल वीवो कम्पनी,01 लैपटॉप एचपी कम्पनी व 01 लैपटॉप एडोप्टर बरामद किये गये ।
अभियुक्त मनोज कुमार महतो जो कि मधुबनी विहार का रहने वाला हैं मनोज से कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि इसी लैपटॉप मे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों के विवरण तथा पैसै का लेन देन विवरण रखता था
आपको बता दे कि पूर्व में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। उपरोक्त मे 03 अभियुक्त लोकेश यादव पुत्र मनोज कुमार नि0 परसउआ थाना जसवन्त नगर इटावा, राजदीप पुत्र रणवीर सिंह नि0 नगला धीर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद एवं हरी कुमार गुप्ता पुत्र इन्दल कुमार नि0 वार्ड न0 13 ,माधौपुर जिला मधुवनी थाना लोकहा विहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं अभियुक्त राज नारायण प्रताप यादव उर्फ जूली पुत्र कमलेश निवासी चकरौली थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद द्16/05/ 24 को न्यायालय में आत्म समर्पण कर चुका है।
थाना बढ़पुरा इटावा में थाना प्रभारी निरीक्षक गणेश शंकर द्विवेदी ने मु0अ0स0 10/2024 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी व धारा 4/10 परीक्षा अधिनियम 1982 थाना बढ़पुरा पर पंजीकृत किया गया।
बाइट एसएसपी इटावा