संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
वंदे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक पाइप टूटा, इटावा में 1 घंटे खड़ी रही, टला बड़ा हादसा
इटावा: दुर्घटना ग्रस्त होने से वाराणसी से नई दिल्ली वंदेभारत बाल बाल बच गई. शनिवार की रात भरथना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आवारा जानवर आ जाने से वन्देभारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेन लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही. जिसके चलते यात्रियों में अफरा तफरी का महौल बन गया.
वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर रुके होने की सूचना जैसे ही रेलवे विभाग को मिली, वैसे ही इटावा से लेकर भरथना रेलवे स्टेशन तक इटावा रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दौड़ लगाना शुरू कर दी. तुरंत कुछ इंजीनियर को मौके पर भेजा गया. ट्रेन को दुरुस्त करने 6 से अधिक इंजीनियर मौके पर पहुंचे और तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया. कड़ी मशक्कत के बाद रात 8 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पीछे आ रही ट्रेन को आउटर सिग्नल व समोह स्टेशन पर रोका गया