संवाददाता: सुघर सिंह सैफई
एसडीओ व जेई की टीम फाल्ट खोजने में जुटी।
केबिल फाल्ट लोकेटिंग यूनिट की टीम देर शाम तक करती रही मशक्कत
सैफई चौराहे की जसवन्तनगर रोड पर शुक्रवार रात्रि 9 बजे से बिजली खराब होने से त्राहि त्राहि मची रही लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा।
लगातार 20 घण्टे विजली ठप्प होने से लोगो के इन्वर्टर भी जबाब दे गए पानी की टंकियों में पानी खत्म हो गया भीषण गर्मी में लोग नहा भी नही पाए। लोगों ने जनरेटर किराए पर मंगवाकर समरसेविल पम्प से घरों की टंकियों में पानी भरा।20 घण्टे से बिजली खराब होने से लगभग 200 घर प्रभावित है। शुक्रवार रात्रि 9 बजे बिजली खराब हुई तो लाइनमेन वीरेंद्र यादव व उपदेश यादव ने काफी प्रयास किया लेकिन खराबी की जानकारी नही हो पा पाई। सुबह ट्रांसफार्मर की जांच करके जेई राजेश कुमार, जेई सुरजन सिंह, एसडीओ सैफई ने लाइनमैन के साथ आकर मौके पर जांच की तो पाया कि जसवन्तनगर रोड की केबिल में फाल्ट है। सूत्र बताते है कि यह फाल्ट अत्यधिक लोड की बजह से हुआ है। हालांकि केबिल नई डाली गई थी लेकिन हल्की केबिल होने के कारण लोड नही झेल सकी।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने के कारण सब काम बाधित है घरों में पानी तक खत्म हो गया और मुहल्ले में नल भी नही है। एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली खराब बहुत बड़ी समस्या है।