Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका/झारखंड:कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में नामांकन हेतु जिला स्तरीय नामांकन समिति 699 छात्राओं के नामांकन की गई स्वीकृति।

संवाददाता:अर्जून मुर्मू


कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में नामांकन हेतु जिला स्तरीय नामांकन समिति 699 छात्राओं के नामांकन की गई स्वीकृति  

जिला अंतर्गत संचालित सभी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में नामांकन हेतु जिला स्तरीय नामांकन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 


बैठक में प्रखण्डों में संचालित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा-6 में कुल 725 रिक्त सीट के विरूद्ध कुल 1491 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों में से प्रखण्ड स्तरीय नामांकन समिति द्वारा अनुमोदित कुल 699 छात्राओं के नामांकन की स्वीकृति प्रदान की गई। काठीकुण्ड में कुल 10, रानेश्वर से कुल 11 एवं सरैयाहाट में 04 एवं मसलिया में 01 रिक्त सीट पर नियमानुसार प्रतीक्षा सूची से अ.ज.जा. समुदाय के छात्राओं का चयन करने का निदेश दिया गया। 


उपायुक्त द्वारा सभी वार्डेन को निदेश दिया गया विद्यालय में नामांकित किसी भी छात्रा को प्रताड़ित किसी भी शिक्षिका के द्वारा नहीं किया जाय अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी वार्डेन, माननीय विधायक जरमुण्डी के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रभाग प्रभारी उपस्थित थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe