संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
सड़क सुरक्षा समिति 2024 की चतुर्थ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.
आज दिनांक 21.06.2024 को जिला सड़क सुरक्षा समिति, 2024 की चतुर्थ बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी, सिटी मजिस्टेट श्री दिग्विजय, एस०डी०एम० श्री विकम राघव की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों में कहा गया कि सम्भावित सड़क दुर्घटना स्थलों को चिन्हित कर नये ब्लैक स्पॉट बनाये जायें तथा उन्हें चिन्हित कर आवश्यकतानुसार साइन बोर्ड लगाये जायें एवं उन पर सुधारात्मक कार्यवाही की जायें। नेशनल हाइवे पर हो रहे अवैध निर्माण को पी०डब्लू०डी० एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर उन्हें हटाया जाये। जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, ब्लैक स्पॉटो के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले चेतावनी बोर्ड लगाये जायें, जनपद में जितने भी अवैध कट है, अभियान चलाकर ऐसे कटों को बन्द किया जाये। सर्विस रोड पर कोई भी भारी वाहन खडा न होने दे, जरूरत पड़ने पर प्रवर्तन कार्यवाही कर चालान किया जाये। जनपद में संचालित समस्त ऑटो रिक्शा को उनके स्टैण्डों से निर्धारित रूट पर संचालित किया जाये। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले नेक व्यक्ति ;ळववके ैमउपतपजवदद्ध की योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा पुरस्कृत किया जाये। सड़क किनारे खड़े नये एवं पुराने विद्युत पोलों को पुनः व्यवस्थित किया जाये। आज की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समस्त स्टेक होल्डरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा का व्यवस्थित संचालन किया जाये, जिससे रोड पर जाम लगने वाले जाम से बचा जा सके।