Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फर्रुखाबाद:ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक वृद्धा की हुई मौत, 20 लोग घायल।

 संवाददता:वाहिद हुसैन 9849068265


फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में मुंडन संस्कार से बापस जा रहे ग्रामीण अचानक ट्राली पलटने से घायल हो गये | वहीं एक वृद्ध महिला नें दम तोड़ दिया | अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया जहां करीब 15 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया अस्पताल रिफर किया गया | जिनमें से 14 घायलों को देरात्रि 11:30 बजे तक जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है।


थाना मेरापुर के क्षेत्र ग्राम नगला लाहुरी निवासी पुष्पेंद्र की पुत्र का मुंडन संस्कार था। तो सभी परिजन व ग्रामीण बाबा लक्ष्मण दास नीब करोरी धाम में ट्रैक्टर से आये थे | घर वापस लौटते समय ग्राम पंचम नगरिया मोड पर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के सामने बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसमें बैठे लगभग 30 लोगों में 20 घायल हो गये |


सभी घायलों को सीएचसी मोहम्दाबाद में भर्ती कराया | जिसके बाद 25 वर्षीय गुंजन पत्नी आशीष कुमार, 17 वर्षीय अपूर्वा पुत्री कुंवर सिंह, 40 वर्षीय सुनीता पत्नी बालेश्वर, 60 वर्षीय जलेवतिश्री पत्नी महावीर, 18 वर्षीय रजनी पुत्री नेत्रपाल, 18 वर्षीय पूनम पुत्री तेज सिंह, 15 वर्षीय रोशनी पुत्री ग्रीश चन्द्र, 16 वर्षीय तनु पुत्री कुंबर सिंह, 45 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी अवधेश , 15 वर्षीय हेमा पुत्री राजेश्वर,15 वर्षीय शेहजल पुत्री मनोज, 18 वर्षीय मोहनी पुत्री पोप सिंह, 50 वर्षीय अनीता पत्नी अरविन्द, संध्या पुत्री अवधेश सिंह 18 वर्ष, गौरव पुत्र प्रवेश 16 वर्ष समेंत 15 लोगों को सीएचसी मोहम्मदाबाद से चिकित्सा प्रभारी गौरव यादव व इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉ. सनी मिश्रा ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया |

जबकि 65 वर्षीय वृद्धा मुन्नी देवी पत्नी रामपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई | जिसकी पुष्टि डॉ. सन्नी मिश्रा ने की । मोहम्दाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी, अपराध निरक्षक निर्भय सिंह थाना पुलिस के साथ पहुंचे।

च मोहम्मदाबाद से रेफर किए गए 15 लोगों में से 14 लोगों को दे रात्रि 11:30 बजे तक जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है। वहीं गुंजन पत्नी आशीष कुमार व पन्नो पुत्री वीरेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया |

वाइट :-- डॉ अनूप दीक्षित, ईएमओ जिला अस्पताल लोहिया


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe