संवाददाता: दयाशंकर यादव
*जिला एवं जनपद स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सौंपी गई अधिकारियों को जिम्मेदारी*
*बलरामपुर 13 जून 2024/* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर पर जिले में सामूहिक योग का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर योग दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में प्रातः 7.00 से 8.00 तक आयोजित किया गया है। प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रेना जमील ने जिले में योग दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी व उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद व ग्राम पंचायतों में सामूहिक योग कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच टेंट, मेट, कुर्सी, गद्दा ध्वनि की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज को सौंपी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर, मंच संचालन एवं योग प्रशिक्षक की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी, सहभागियों की उपस्थिति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास अधिकारी, श्रम विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, यातायात एवं सुरक्षा की व्यवस्था तथा जवानों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग हेतु उपस्थित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सहायक संचालक जनसंपर्क, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी जिला आबकारी अधिकारी, पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमाला की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान, कार्यक्रम स्थल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं राजकीय गान की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी, फ्लेक्स एवं बैनर तथा स्वयं सेवी संस्था को योग में उपस्थित कराया जाने हेतु उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, पेयजल की व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रत्येक विकासखंड में योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार नगरीय निकायों के मुख्यालय में योग कराने हेतु समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जेल के कैदियों, होमगार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैनिकों को योग कराने की व्यवस्था हेतु जिला जेल अधीक्षक, कमांडेड जिला सेनानी नगर सेना को जिम्मेदारी दी गई है। आश्रम एवं छात्राओं तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में योग कराने की व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आदिवासी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दी गई है।