संवाददाता: रेहान खान
एक फरार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया खुलासा
-फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की ताबड़तोड़ एक्शन में सट्टा लगाने वाले तीन अभिव्यक्ति को किया गिरफ्तार आफताब खान पुत्र सरवर निवासी खटकपूरा सिद्दीकी कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद उम्र करीब 22 वर्ष, वसीम खान वसीम पुत्र जहांगीर मिस्त्री निवासी खड़ंजा कोतवाली फर्रुखाबाद उम्र 43 वर्ष, इकलाख अली उर्फ चौधरी पुत्र अख्तयार अली निवासी मोहल्ला जंगबाज पानी की टंकी के सामने कोतवाली फर्रुखाबाद उम्र 39 वर्ष, शानू पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला खड़कपुर कोतवाली फर्रुखाबाद जो अभी फरार है
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की पर्ची द्वारा सट्टा की खाईबाड़ी करते हैं तथा फोन द्वारा या पर्चा पर लोग सट्टा लगा देते हैं और पैसा कमाते हैं जो जितना पैसा लगता है उसे उसके हिस्से का पैसा देकर हार जीत का हिसाब कर देते हैं जिससे हमारी मोटी कमाई होती है हम लोग विगत वर्षों से सट्टे की खाईवाडी का काम कर रहे हैं व पौसो की मोटी कमाई करते हैं इनके पास से कल 302310 रूपए नकद, 4 सट्टा पर्चियां ,2 पेन ,3 सटटा रजिस्टर, 9 मोबाइल स्क्रीनशॉट कीपैड फोन ,3 एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह, जयप्रकाश शर्मा प्रभारी कोतवाली फर्रुखाबाद ,उ0नि0 राहुल कुमार प्रभारी योगेंद्र कुमार ,मनोज कुमार ,अंकित पवांर ,राजकुमार, निधि बाजपेई ,सर्विस लॉन्स टीम उप निरीक्षक विशेष कुमार प्रभारी सर्विस लॉन्स ,टीम फतेहगढ़ उपस्थित रहेव्हाइट- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार