Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

पाकुड़िया/झारखंड:30 जून‎ हूल दिवस भव्य रूप से मनाने को लेकर गया लिया गया निर्णय

 संवाददाता:अर्जून मुर्मू 


 पाकुडिया-* झारखंड मुक्ति‎ मोर्चा प्रखंड कमिटी द्वारा एक बैठक जिला सदस्य कलम मुर्मू के लकड़ापहाड़ी (सड़क टोला) स्थित आवास में आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री मोतीलाल हाँसदा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर के लोकप्रिय‎ स्थानीय विधायक *प्रो. स्टीफन मरांडी* जी शामिल हुए।


बैठक में सबसे पहले लोकसभा चुनाव की समीक्षा‎ की गई और कहा गया की हाल में बीते लोकसभा चुनाव में झामुमो पार्टी‎ ने पाकुडिया प्रखंड में आप समर्पित कार्यकर्ता‎ओं के बल पर अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा में हम सब इससे‎ भी अच्छा प्रदर्शन कर पार्टी‎ को जीत दिलाने का कार्य करेंगे‎। विधायक प्रो. मरांडी ने कहा की आप सब पाकुडिया प्रखंड में झामुमो पार्टी‎ के प्रदर्शन के लिए बधाई के पात्र है। इसके लिए आप कार्यकर्ता‎ सहित आम जनता का आभार। इसके उपरांत *30 जून हूल दिवस* मनाने को लेकर चर्चा की गई एवं प्रस्ताव पारित किया गया। गौरतलब हो की झामुमो प्रखंड कमेटी‎ द्वारा प्रत्येक‎ वर्ष पाकुडिया सती घाट मैदान में हूल दिवस मनाया जाता है एंव पार्टी द्वारा‎ तरह-तरह का खेल प्रतियोगिता जैसे तीरंदाजी,मटका फोड़ लागड़े ऐनेच आदि का आयोजन किया जाता है। प्रखंड कमेटी एंव बैठक मे शामिल कार्यकर्ता‎ओं द्वारा‎ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक‎ साल की भांति इस साल भी झामुमो प्रखंड कमेटी महेशपुर विधायक‎ *प्रो.स्टीफन मरांडी* जी के अगुआई में सिद्धो कान्हु चौक स्थित सिद्धो कान्हू की प्रतिमा मे माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात‎ सती घाट मैदान जाकर खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया जायेगा। एवं प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण विधायक‎ स्टीफन मराडी जी के हांथो किया जायेगा। ।मौके पर केन्द्रीय कमेटी सदस्य देबीलाल हाँसदाक्,मइनुद्दीन अंसारी,अजीत मंडल,अशोक भगत,खुरशेद आलम,निवारन मरांडी,कालीदास टुडू,मंजर आलम,नजरूल इस्लाम,शिवलाल टुडू,अब्दुल बनीज,कुबराज मरांडी,रेफाइल मुर्मू,सुभाषिनी मुर्मू,खुदूलाल भगत,जयफुल अंसारी,छोटू भगत,नेगार अंसारी,लालबाबू अंसारी,आबेद अंसारी,मंटू भगत,सुरज रविदास,विनोद भगत,गमालियल टुडू,विश्वजीत दास,तोहिदुल शेख,एनोस मुर्मू,आपेल माल,सनातन हेम्ब्रम,सिकंदर आलम,नरेश हाँसदा,रोहित हाँसदा,सुनील टुडू,सहित सभी पंचायत‎ के अध्यक्ष/सचिव व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe