संबाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
33 हजार वोल्ट का तार टूटा, कई गांवों की बिजली गुल
*तार टूटने से दो सौ से ज्यादा गांवों की बिजली गुल*
जसवन्तनगर। रायनगर से ग्रामीण क्षेत्र के चार फीडरों को आने वाली बिजली सप्लाई करने वाली33केवी लाइन का तार टूट जाने से बिजली हुई गुल।
बताते चलें कि रायनगर फीडर से जसवन्तनगर ग्रामीण, बलरई, सिरसा बीबामऊ,जुगोरा के तहत आने वाले क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग11बजे33केवी लाइन का तार टूट जाने के कारण से लगभग7से 8 घंटे बिजली गुल रही।बिजली विभाग के तारों का क्या कहना है कि तार धागे से भी ज्यादा कमजोर हो चुके हैं जो बिना आँधी पानी के भी तार टूट गया। चिलचिलाती दोपहर की गर्मी में ग्रामीणों को बिना बिजली के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बिजली आपूर्ति ठप होने से बाउथ, जुगोरा,अंडा बली, कोका बली,नगलातौर, बहादुर पुर, जुगोरा, निजाम पुरा नगला रामसुन्दर, बीबा मऊ, नगला सलहदी,धरवार, बहादुर पुर, नगला विशुन, तिजोरा,फकीरे की मड़ैया, खंदिया,घुराह, जाखन, पीहर पुर,धरवार, जोनई,नागरी, नगला असरोही, नगला रामजीत, महामई आदि।
सहित दो सौ से अधिक गांवों के 20000 उपभोक्ताओं को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।गाँव के स्थानीय लोगों के अुनसार बिजली कब आती और कब चली जाती, पता ही नहीं चलता है।उमस भरी भारी गर्मी पडऩे से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।बिजली कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं बीते दिवस भी यही बिजली लाइन बुधवार की रात्रि में ब्रेक डाउन हो गई थी जो कि लगभग15से 17 घंटे बाद चालू हो पाई थी लेकिन सही ढंग से अभी24घंटे भी नहीं गुजरे है लाइन सही हुए फिर से सुबह लगभग11बजे तार टूट जाने के कारण ब्रेक डाउन हो गई है, खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई थी।
*बोले जिम्बेबार*
जब इस संबंध में अवर अभियंता कौशल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाइन में फाल्ट आने से तार में जरक आ गई थी इसलिए टूट गया है, टीम द्वारा लाइन की पैट्रोलिंग कराई जा रही है और उसके बाद जहाँ पर तार टूटा हुआ है उसे सही कराया जाएगा।