संवाददाता: दयाशंकर यादव
प्रधानमंत्री जी के प्रमुख महत्वाकांक्षी पीएम जनमन योजना के तहत कलेक्टर महोदय आदरणीय रिमीजीयुस एक्का एंव जिला पंचायत सीईओ आदरणीय रैना जमील के निर्देशानुसार।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ आदरणीय श्री संजय दुबे कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) श्रीमती प्रीति प्रियंका लकड़ा के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत शंकरगढ़ अंतर्गत PMAY स्वीकृत आवास संख्या 6513 में 6225 आवास पूर्ण कर लिया गया है एवं PVTG PM आवास 437 में 1 आवास पूर्ण किया गया है जो ग्राम पंचायत हरगांव के ढोढरी खाला जनपद पंचायत शंकरगढ़ जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़)
का प्रथम जनमन प्रधानमंत्री आवास PVTG हितग्राही भूखना /देसिया का आवास पूर्ण किया गया जिसका गृह प्रवेश समरी विधानसभा के माननीय विधायक महोदया श्रीमती उधेश्वरी पैकरा द्वारा किया गया
एवं पीएम तथा PVTG आवास के हितग्राहियों से विधायक महोदया द्वारा आग्रह किया गया की बरसात से पूर्व जल्द ही अपना आवास पूर्ण करके उसमें निवासरत करना प्रारंभ करें
साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरगढ़ जनपद परिसर मे नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाघाटन किया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मुकेश कश्यप जी, जनपद सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच अवधेश पैकरा जी एवं प्रभारी PMAY(G), विकासखंड समन्वयक लिविंग कुजूर, NRLM (BPM )सूचना प्रभाति एक्का, SBM विकासखंड समन्वयं सुभाष यादव एवं स्वयं सहायता समूह कि महिलाएं एवं सचिव जॉन टोप्पो, अंबुज यादव, अली बक्स अंसारी, तकनीकी सहायक अविनाश भारती, रोजगार सहायक संजय दास एवं ग्रामीण जनों के उपस्थिति में किया गया