संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
दरोगा द्वारा झूठा केस लगाने व 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री से की शिकायत
जसवंतनगर: मोहल्ला कटरा बिलोचियांन निवासी व्यक्ति ने एक दरोगा पर झूठे केस में फंसाने व 80 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की है।
उक्त मोहल्ला निवासी मोहम्मद फईम पुत्र मोहम्मद हनीफ ने मुख्यमंत्री आदि को दी शिकायती पत्र में लिखा है कि यहां बलरई थाना में आरोपी तैनात दरोगा अपने हमराही सिपाहियों को लेकर उसके के घर में घुसकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देकर कहा है कि 80 हजार रुपये दे दो, नही तो सैफई थाना के अंतर्गत एक गांव से दो भैस डीसीएम में चोरी करके भागे थे। तभी कंटेनर और डीसीएम में टक्कर हो गई थी। जिसमें दो भैंस चोर मर गये थे, और तीन चोरों को पूुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पृलिस के ही उपरोक्तघटना में पांच व्यक्तियों को आरोपित किया था। चोरी हयी भैंस को बरामद होगई थी। इसी घटना में उसका नाम लेकर झूठा केस लगा देंगे। आरोपी दरोगा के हमराही सिपाही द्वारा एक मोबाइल नम्बर से फईम के मोबाइल पर फोन पर धमकी दी जा रही हैं कि 80 हजार रुपये शाम तक दे दो नहीं तो कल तेरी घर की कुर्की कर देंगें। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि बलरई थाना में तैनात दरोगा के उत्पीडन व फर्जी मुकदमें से बचाने व जांच के उपरांत विभागीय कानूनी कार्यवाही की मांग की है।