संवाददाता:जेएन द्विवेदी
अपनी परवाह न कर दूसरो की जो मदद करे उसे कहते है मानवता और मानवता का दूसरा नाम है रक्तदान आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया की जिला अस्पताल में 55 वर्षीय व्यक्ति पीलिया से पीड़ित था जिसके कारण रक्त की कमी हो गई पीड़ित का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था जिसका ब्लड बैंक में अभाव था परिजन एक्सचेंज में भी देने को राजी थे लेकिन फिर भी ब्लड का कहीं इंतजाम नही हो पा रहा था
काफी दिन भटकने के बाद उन्होंने आपाजी ब्लड ग्रुप से संपर्क किया तब ग्रुप की और से ग्रुप के सक्रिय रक्तदानी मोहम्मद रोशन ने आगे आकर रक्तदान किया रोशन के हाथ में चोट लगी थी उसके बाबजूद उन्होंने किसी की जान बचाना अपनी पहली प्राथमिकता समझा उन्होंने कहा सभी को कभी न कभी ऐसी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है
मेरा ओ नेगेटिव रेयर ब्लड है जो रेयर होता है जिसके कारण में रक्तदान करने से कभी पीछे नहीं हटता किसी का जीवन बच जाए मेरी वजह से यही सच्ची मानव सेवा है आज के रक्तदान के अवसर पर पीड़ित के परिजनों ने आपाजी ब्लड की मदद का और रोशन की मानवता का आभार व्यक्त किया।।