Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बलरामपुर:प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित।

 संवाददाता: दयाशंकर यादव 



*बलरामपुर 13 जून 2024/* आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व कोचिंग योजनांतर्गत 2024-25 में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) दिलाया जाता है। यह आवासीय एक वर्षीय प्रशिक्षण योजनांतर्गत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले ड्रॉपर्स अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ 01 वर्षीय कोचिंग दिलाया जाता है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के ऐसे छात्र जो कक्षा 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान/गणित संकाय से 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हो वे जिला स्तर पर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर में निर्धारित प्रारूप में आवेदन 01 जुलाई 2024 सांय 04 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी, आवेदन पत्र, शपथ पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रायबल डॉट जीओव्ही डॉट इन पर उपलब्ध है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe