Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

छतरपुर/मध्यप्रदेश:कार्यपालन अभियंता आर.ए. मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का भव्य आयोजन

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


1 जून को आयोजित श्री आर ए मिश्रा कार्यपालन अभियंता की सेवानिवृत होने पर होटल लॉ कैपिटॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भव्य तरीके से श्री आर ए मिश्रा जी का माल्यार्पण ,बुके एवं सॉल श्रीफल भेंट कर लगभग 300 से अधिक कर्मचारी अधिकारियों ने सम्मानित किया। एवं उनके कार्यकाल का स्मरण कर सभी ने उनके कार्यों की सराहना की।

श्री मिश्रा विगत तीन वर्षों से छतरपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता के पद पर रहे ,इस दौरान छतरपुर संभाग को हर वर्ष राजस्व संग्रहण मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रबंध संचालक जबलपुर एवं मुख्य अभियंता द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया

इसके पूर्व श्री मिश्रा लगभग 2 वर्ष एसटीसी संभाग छतरपुर कार्य पालन अभियंता रहे, इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं तत्काल सुनी और उनका तुरंत निराकरण भी किया।

  एक जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा मात्र 19 वर्ष की उम्र से 43 वर्ष तक शासकीय सेवा में रहे जिसमें 1 वर्ष ग्रामीण विद्युत समित नौगांव,2 वर्ष बीएसएनएल, एवम लगभग 40 वर्ष विद्युत मंडल में रहे,जिसमें उन्होंने 7 वर्ष इंदौर क्षेत्र 7 वर्ष टीकमगढ़ जिला, 1 वर्ष नरसिंहपुर जिला ,2 वर्ष पन्ना जिले एवं शेष सेवाएं छतरपुर जिले में दी हैं,सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ना कभी कोई मेडिकल अवकाश ,ना कभी अर्जित अवकाश और यहां तक की आकस्मिक अवकाश भी बहुत कम लिए ।

पूरी सेवा काल में मात्र 7 बार उनका स्थान परिवर्तन हुआ जिसमें या तो वह प्रमोशन पाकर बाहर गए अथवा उन्होंने स्वेक्षा से स्थानांतरण करवाया जो की बहुत बड़ी बात है।

श्री मिश्रा लगातार सुबह से रात्रि लगभग 2:00 बजे तक सप्लाई बंद होने पर लोगों के फोन अटेंड करते थे एवं सप्लाई व्यवस्था के सुधार में लगे रहे 

सभी आम जनता, उपभोक्ताओ वा सभी कर्मचारी उनके मृदुभाषी व्योहारिक एवम सहज सरल अधिकारी के रूप में जानते रहे ,एवम वह भी उनकी समस्याओं का तत्काल

निराकरण करते रहे।

कार्यक्रम में जबलपुर के मुख्य अभियंता श्री के एल वर्मा साहब मुख्य अतिथि के तथा श्री पीके मिश्रा अधीक्षण अभियंता छतरपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में टीकमगढ़ से कार्य पालन अभियंता श्री एस एन चतुर्वेदी, पन्ना से जी के चंद्रत्रे एवं छतरपुर से कार्यपालन अभियंता श्री आर के पाठक,श्री शैलेश श्रीवास्तव श्री सर्वेश शुक्ला , रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता श्री एम सी गुप्ता एवं समस्त जिले भर के सभी सहायक अभियंता, समस्त कनिष्ठ अभियंता एवं समस्त रिटायर्ड कर्मचारी एवं महासंघ तथा फेडरेशन के अध्यक्ष सहित, श्री मिश्रा के परिवार जन और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।।


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe