संवाददाता - प्रिंस सिंह
चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में संत श्री सूरदास बाबा के प्रांगण में नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन चल रहा है कथा वाचक श्रध्देय पंo श्री विस्वकांता चार्य जी महराज वाराणसी वृंदावन के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है
आज दिनांक 9 जून सन 2024 को अधिवक्ता मंटू पाण्डेय के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि दिनांक 8 जून सन 2024 को चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में संत श्री सूरदास बाबा के स्थान पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन समय संध्या 7:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक पंडित श्री विस्वकांता चार्य जी महराज के द्वारा प्रवचन में राजा परीक्षित के जीवनी पर प्रकाश डाला गया एवं नारद भगवान के कृत्य पर भी प्रकाश डाला गया प्रवचन करता महाराज ने कहा कि इंसान को चुगलखोरी से बचना चाहिए अच्छा कार्य करना चाहिए जीवन में सुख-दुख आते रहते हैं जिस गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाता है उसे गांव की धरती उसे एरिया के धरती उसे गांव की धरती उसे एरिया के धरती उसे क्षेत्र की धरती दूर-दूर तक पवित्र हो जाती है भागवत कथा करवाने और सुनने दोनों से लाभ होता है प्रवचन करता ने कहा कि महाभारत में एक ही परिवार के वंशज एक पक्ष कोरव एवम एक पक्ष पांडव हुए जिसमे पांडव पांच भाई थे गौरव सौभाई थे लेकिन कौरव अधर्म पर थे और पांडव धर्म पर थे इसी महाभारत के वीरगति प्राप्त योद्धा अभिमन्यु के पुत्र जिनकी पत्नी उतरा थी उन्हीं के गर्व से राजा परीक्षित हुए थे इस कार्यक्रम में सुनने वाले एवं कार्यक्रम करने वाले श्रोता एवं व्यवस्थापक कथा को सुनकर प्रसन्न हुए मंटू पाण्डेय अधिवक्ता ने बताया कि ग्राम सिकंदरपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है इसके पहले जनवरी महीना सन 1999 ईस्वी में मां कोर्ट जावहरी देवी अस्थान पर यज्ञ हुआ था 25 वर्षों के बाद श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् भागवत गीता कथा का आयोजन सिकंदरपुर में हो रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय मां शीतला देवी के सिंकदरपुर के मुकेश बाबा अधिवक्ता मंटू पाण्डेय राहुल कुमार पांडेय दद्दन पांडेय अखिलेश्वर पांडे उदय पांडे मनोज पांडे शशिकांत पांडेय बब्बन पांडे वंदे भारत के पत्रकार दिलीप चौबे उदय पांडे प्रधान पांडे उप प्रमुख नैयर अंसारी अधिवक्ता निसार अंसारी मदन पांडे प्रीतम पांडे रविंद्र कुमार पांडे बलदेव पांडे काफी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के लोग थे।