संवाददाता :अर्जून मुर्मू
मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर रोक को लेकर राज्यस्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने हरी झंडी रवाना किया।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर पूर्णतः संकल्पित है। यह तभी संभव हो सकता है, जब आम जन भी इसे आत्मसात करें। आमजनों के बीच जागरूकता को लेकर राज्य सरकार ने 26 जून 2024 तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों को मादक पदार्थों को छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने आम जनों को "हम सब का एक ही नारा... नशा मुक्त जीवन हो हमारा" की बात कहीं, सबों को नशा मुक्त जीवन जीने का अपील की है।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।