Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:महिला से रिचार्ज के नाम पर ऑनलाइन हुई एक लाख की ठगी।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 63997329270

  मनोज कुमार जसवंत नगर 7409103606


वेबसाइट के विरूद्व धोखाधडी का मामला दर्ज


जसवंतनगर।एक वेबसाइट ने रिचार्ज करबाने के बहाने रूपये लिये फिर कमीशन के नाम पर महिला से चार बार अलग अलग ट्रांजैक्शन कराते हुये उसके बैक खाते से एक लाख रूपये पार कर दिये। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर के आधार पर 420 तथा सूचना प्रौधागिकी अधिनियम 66 डी के तहत वेबसाइट धारक के विरूद्व मामला दर्ज करते हुये जांच शुरू की है। वादिनी शुभा कटियार पुत्री अनिल कटियार ने बताया मेरा एसबीआई बैक में सेविग खाता 39988416508 से एक वेबसाइट ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधडी की है। उक्त वेबसाइट ने रिचार्ज करवाने के बहाने पैसे लिये और फिर कमीशन के नाम पर पैसे ब्लाॅक करके आर्डर का टारगेट दिया। मैने आईपी कार्ड मिशन वेबसाइट पर एक लाख के ट्रांजैक्शन को चार चैनलो में क्रमशः 100, 200, 400, 500 में रिचार्ज करवाया। उनका अंतिम टारगेट 168000 का था। जब मैने एक लाख ट्रांजैक्शन कर लिया लेकिन 68000 का ट्रांजैक्शन नही कर पायी। जब मैने पूरा पैसा वापस करने का आग्रह किया। परंतु टारगेट पूरा ना होने के कारण पूरा पैसा ब्लाॅक कर दिया। वादिनी ने इस धोखाधडी एवं ठगी की शिकायत साइबर क्राइम ऑफिस इटावा मे दर्ज करवायी। पुलिस ने शनिवार देर शाम मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe