संबाददाता:जेएन द्विवेदी
हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिले के सभी कार्यालय थाना एवं चौकी परिसर में लगाए गए वृक्ष।।*
पुलिस लाइन छतरपुर में ग्रीष्मकालीन मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस परिवार के बच्चों हेतु दिनांक 15 मई से एक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में इनडोर एवं आउटडोर खेलों के साथ-साथ अध्ययन, संगीत, नृत्य, तैराकी, सिलाई, कढ़ाई इत्यादि का प्रशिक्षण हो रहा है।।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में सम्मिलित सभी समर कैंप के प्रतिभागियों के साथ संपूर्ण परिसर में खाद एवं उर्वरक के साथ वृक्षारोपण किया। साथ ही हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश भी दिया।।
जीवन में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है। वृक्षों के बिना पर्यावरण की वायु शुद्ध नहीं हो सकती। वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदाता का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त वृक्षों से हमें अनेक उपयोगी वस्तुएं, पदार्थ प्राप्त होते हैं। वृक्षों को लगाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है व वातावरण में ठंडक रहती है। वृक्ष लगाने के साथ-साथ देखभाल करना भी अत्यंत आवश्यक है।
समर कैंप में प्रतिभागियों द्वारा अपनी कलाकृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को प्रदर्शित भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया, एवं सभी प्रतिभागियों द्वारा संपूर्ण परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति जिले के समस्त कार्यालय थाना एवं चौकी के परिसर में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में व्यवस्थापक रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा सहित सम्मिलित समर कैम्प के सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।।