ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
योग मानव को संयम और संतुलन आचरण की ओर प्रेरित करता है.... बी के उमा दीदी जी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरुआसागर के द्वारा तीन दिवसीय योग कार्यक्रम का शुभ आरंभ ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी, राजयोगिनि उमा दीदी जी,
नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा जी, अमरसिंह कुशवाहा जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि,प्रधानाचार्य बहन पंकज जी, विजय दुबे जी पार्षद, संतोष कुमार पार्षद के द्वारा दीप प्रज्वलं कर शुभारंभ किया गया l
प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक नगर पालिका स्कूल बरुआसागर मे चल रहे योग कार्यक्रम मे सर्वप्रथम *योग प्रशिक्षिका राजयोगिनि बी के कविता दीदी जी केंद्र प्रभारी गुरसराॅय के द्वारा ओम ध्वनि , अनुलोम विलोम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार, प्रणायम भिन्न भिन्न प्रकार के योगासन सिखाये गए. जिससे हमारे तन , मन मे एक नई ऊर्जा का संचार हो सके दीदी जी ने कहा कि राजयोग मेडिटेशन हमे तनाव चिंता मुक्त कर तन मन दोनो को स्वस्थ बनाता है। इसी के साथ *कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी उमा दीदी जी केंद्र प्रभारी बरुआसागर के
द्वारा योग कंमेंटरी से राजयोग मेडिटेशन का गहन अभ्यास कराया* l
जिसमे परमसत्ता से जुड़कर सभी का मन एकाग्र हो एवं सुख शांति की अनुभूति हो सके बरूआ सागर नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा जी ने कहा योग दिवस मनाना है , रोगों को दूर भगाना है* साथ ही अनुरोध किया हम इसी तरह आते रहे और योग का लाभ ले अंत में अमरसिंह कुशवाहा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l
इस कार्यक्रम में बीके आरती,संगीता अग्रवाल,बंधु साहू,प्रकाश साहू,संजीव,भाई हरनारायण भाई, प्रदीप भाई,लक्ष्मी प्रसाद भाई, राजनारायण भाई, सियाराम झा,सत्यनारायण राय,किरण मम्मी,सावित्री,रत्ना साहू, सुनीता सेन,जमुना राय,सरोज बिरथरे, शशि साहू अनेकानेक भाई बहने सम्मिलित रहे l