Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका/झारखंड:उप विकास आयुक्त, दुमका ने मसलिया प्रखण्ड के क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का किया निरीक्षण।

 अर्जून मुर्मू 


दिनांक- 24.06.2024 को श्री अभिजीत सिन्हा, उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा प्रखण्ड मसलिया के पंचायत दलाही अन्तर्गत क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मॉडल स्कूल, दलाही में नीति आयोग मद अन्तर्गत स्वीकृत साईंस एवं मैथ लैब के अधिष्ठापन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लैब की सामग्री की आपूर्ति हो चुकी है


परन्तु क्रियाशील नहीं है, जिस पर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा जिला योजना पदाधिकारी, दुमका को अविलम्ब लैब क्रियाशील करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा विद्यालय के छात्रों के साथ संवाद कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा दलाही पंचायत में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्रियान्वित चम्पा देवी का बिरसा सिंचाई कूप, सम्पा देवी का पशुशेड निर्माण, योगेश्वर टुडू का बिरसा सिंचाई कूप एवं लक्ष्मी मुर्मू का बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत आम बागवानी का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित रोजगार सेवक नियमानुसार कार्य क्रियान्वयन कराने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा दलाही पंचायत में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत श्रीमती रानी दासी, सुखेन बाउरी एवं मोटेन बाउरी का निरीक्षण किया गया तथा पंचायत सचिव को नियमानुसार अविलंब द्वितीय किस्त की राशि विमुक्त करने का निदेश दिया गया। ग्राम बेड़ियाबाद में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया है, परन्तु अबतक लंबित रखा गया है। इस पर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए 02 दिनों के अन्दर मृत्युप्रमाण पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया। ग्राम- बेदियाबाद के रामेश्वर सोरेन को पेंशन योजना, राशन वितरण के साथ-साथ अस्पताल क्षय रोग का ईलाज कराने का निदेश दिया गया।

में क्षेत्र भ्रमण के उपरांत उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा प्रखण्ड-सह- अंचल कार्यालय, दुमका के सभागार में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवकों एवं पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अभियान मुद्रा में अबुआ आवास योजना को पूर्ण कराया जाय, अबुआ आवास योजना में किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी प्रकार बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, 15वीं0 वित्त आयोग योजना, सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया। पंचायत हारोरायडीह, गोलबंधा, सापचाला के पंचायत सचिव से कारण पृच्छा करने एवं पंचायत हारोरायडीह, गुमरो, बास्कीडीह, सुग्गापहाड़ी एवं रानीघाघर के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। भ्रमण के दौरान श्री अभिनव प्रकाश, प्रशिक्षु आई०ए०एस०, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मसलिया, अंचल अधिकारी, मसलिया प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखण्ड समन्वयक (आवास), दलाही पंचायत के मुखिया एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe