संवाददाता - प्रिंस सिंह
बता दें कि कैमूर संघ से मान्यता प्राप्त लियो ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को चयनित कर प्रथम स्वामी विवेकानंद नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगता का टूंडला फिरोजाबाद में आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बिहार के कैमूर ज़िला से भी खिलाड़ी गए हुए थे जिसका चयन कैमूर ताईक्वांडो संघ ने किया था इस प्रतियोगिता का आयोजन बी. एस ताईक्वांडो अकादमी ने किया था इस प्रतियोगिता में कैमूर लियो ताईक्वांडो अकादमी द्वारा चयनित जूनिया सीनियर खिलाड़ियों ने कुल 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किए इन खिलाड़ियों में भभुआ प्रखंड के बारे गांव के रहने वाले राकेश कुमार सिंह के बड़े पुत्र शिवांश कुमार सिंह का भी चयन किया गया था जिसमें जूनियर कैटगरी यू 35 किलो ग्राम में शिवांश कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं शिवांश के माता पिता शिवांश के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिवांश पर हमें गर्व महसूस हो रही है बता दें कि तीन भाई बहन में शिवांश सबसे बड़ा है जिसका उम्र अभी 10 वर्ष हो रही है मिली जानकारी के अनुसार कैमूर से चयनित खिलाड़ियों ने कुल 9 स्वर्ण पदक हासिल किया , ताईक्वांडो संघ के सचिव सह ज़िला कोच इंदु शेखर के नेतृत्व मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किए खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बधाई और शुभ शुभकामनाएं दी