Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर/मध्यप्रदेश:एसपी छतरपुर द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी, बैंक व एटीएम सुरक्षा के संबंध में जिले के सभी बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित मीटिंग।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी



जिले में साइबर मनी फ्रॉड, वित्तीय धोखाधड़ी, एवं बैंक एवं एटीएम स्थल सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा सभी बैंक अधिकारियों एवं एटीएम चैनल अधिकारियों की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।।*


पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बैंक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर वित्तीय धोखाधड़ी जैसे अपराधों में नियंत्रण हेतु विचार विमर्श किया गया। बैंक सुरक्षा एवं एटीएम सुरक्षा हेतु भी चर्चा की गई। बैंक अधिकारियों से मनी फ्रॉड होने पर आवेदक की ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट आवेदक एवं पुलिस को शीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया। 

इसके साथ ही होल्ड किए गए अकाउंट को विधिवत अनहोल्ड करने एवं फसी हुई राशि वापसी के संबंध में भी चर्चा की गई।

साथ ही विधिवत चाही गई जानकारी एटीएम कार्ड, ट्रांजैक्शन, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य आवश्यक जानकारी साझा करें।


साइबर अपराध के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए थाने में एफ आई आर एवं कोर्ट के ऑर्डर की अनिवार्यता के साथ-साथ पंजीकृत रिपोर्ट व गृह मंत्रालय के पोर्टल शिकायत के आधार पर कार्यवाही हेतु चर्चा की गई।

बैंक अधिकारियों द्वारा भी बैंक के गाइडलाइंस एवं कंडीशंस बताए गए।

वित्तीय धोखाधड़ी के साथ-साथ बैंकों एटीएम स्थलों की सुरक्षा के संबंध में भी गंभीरता से चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बैंक शाखों एटीएम स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा का आधुनिकीकरण कर पर्याप्त एचडी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाने एवं अन्य संबंधित उपकरण की उपलब्धता के विषय में चर्चा की गई। एवं कैमरा की उचित दिशा चेक करें और इंस्टॉल करवाये।

बैंक में अनावश्यक एवं संदिग्ध व्यक्तियों को प्रवेश न दें। किसी कारणवश कोई व्यक्ति यदि बार-बार बैंक या संबंधित जगहों पर भ्रमण कर रहा है, संदेह के आधार पर उस पर गौर करे। हो सकता है वह अपराध करने के आशय से रैकी कर रहा हो। ऐसी स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 100 या संबंधित पुलिस थाने या अधिकारी को सुचित करें।

साइबर मनी फ्रॉड एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु साइबर जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक करवाने के संबंध में निर्णय लिया गया। पुलिस एवं बैंक टीम द्वारा संयुक्त एवं प्रथक प्रथक रूप से जिले के समस्त क्षेत्र अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई। साइबर जगरूकता अभियान के तहत आमजनमानस में बैंक संबंधी निजी डेटा किसी अन्य को शेयर ना करने, ओटीपी, पिन, जन्मतिथि, आधार कार्ड या अन्य संबंधित जानकारी शेयर ना करने का संदेश पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में साइबर मनी फ्रॉड एवं बैंक सुरक्षा के संबंध में आयोजित विशेष बैठक में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप खरे, जिले की सभी बैंकों के अधिकारी एवं एटीएम चैनल मैनेजर उपस्थित रहे।।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe