संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
इस बकरे के सिर पर बना है चांद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
जसवंतनगर: देश में ईद का मौका है। इस दौरान यूपी का जिला इटावा के जसवंतनगर में एक ऐसा भी बकरा है, जिसका दाम एक लाख रुपये तक चला गया है। इतना ही नहीं यह बकरा कई कारणों से चर्चा में है. इन दिनों यह बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ये मामला जसवंतनगर के मोहल्ला रेलमंडी का है। जहां भोले यादव टैक्टर वाले नाम के व्यक्ति ने एक बकरा पाला है. इस बकरे की खासियत ये है कि इस बकरे के माथे पर कुदरती तौर पर चांद बना हुआ है। जिसकी वजह से खरीदारों ने बकरे की एक लाख रुपये लगाई है। कुछ लोग बताते है कि है कि बकरी ईद पर बकरे के शरीर पर अल्लाह या मोहम्मद लिखा या चांद बना हुआ है तो वह अच्छा माना जाता है। इस मान्यता के चलते ऐसे बकरों की कीमत आम बकरों से ज्यादा लगाई जाती है. इसी मान्यता के आधार पर बकरे के मालिक भोले यादव का कहना है कि इस बकरे के लिए अबतक एक लाख की कीमत देने के लिए लोग तैयार हो चुके हैं। माथे पर चांद की आकृति होने की वजह से इस बकरे की कीमत आम बकरों से कई गुना ज्यादा हो गई है.
उनका कहना है कि इस बकरे को उन्होंने बड़े लाड़ प्यार से पाला है. यब बकरा 14 महीने का यह बकरा काफी बजनी है. इसे हरी घास के अलावा चना दाल, गेहूं, और मूंगफली के दाने दिन में तीन बार खिलाए जाते हैं। उसका बहुत खयाल रखा जाता है। फिलहाल हम इस बकरे की अच्छी कीमत व नेकदिल इंसान का इंतजार कर रहे हैं।