संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
सैफई (इटावा) क्षेत्र के ग्राम नगला लाले निवासी एक युवक का शव गांव से 500 मीटर दूरी ओडमपुर नाला के किनारे मिला। युवक शनिवार को दावत खाने के लिए घर से निकला था। रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम नगला लाले निवासी अनिल कुमार यादव 40 बर्षीय पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह शनिवार शाम के समय दावत खाने के लिए पड़ोस के गांव
बंजराहार में गया हुआ था। रविवार की सुबह गांव के लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव ओडमपुर नाला के पास पड़ा हुआ था। जब पास से देखा तो वह अनिल कुमार था। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। मोबाइल फोन पास में पड़ा हुआ था। मोटरसाइकिल भी पास मे खड़ी थीं। ग्रामीणों नें सूचना परिजनों व थाने मे दी। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के चार बच्चे हैं। पत्नी सुनीता देवी एवं भाई सुनील का रो रोकर बुरा हाल हैं। खबर लेकर जाने तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और ना ही कोई थाने में तहरीर दी।