*कोयला के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर भी रोक लगाने व अवैध खादानों को डोजरिंग कर ध्वस्त करने का निर्देश*
*दुमका झारखंड*
*अर्जून मुर्मू की ब्यूरो रिपोर्ट*
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शुक्रवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार बालू उठाव पर रोक लगाने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस दौरान नदियों से बालू का उठाव करते हुए पाया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों से सटे क्षेत्रों पर थाना प्रभारी विशेष नजर रखें,किसी भी परिस्थिति में बालू का उठाव एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निदेश दिया है।उन्होने इंटीग्रेटेड माइनिंग चेकपोस्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन पर भी रोक लगाने का निदेश दिया।कहा कि ऐसे अवैध खादान को डोजरिंग कर ध्वस्त किया जाय। बैठक जिला वन पदाधिकारी सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।